भारत के रूस से दोगुना कोयला खरीदने की योजना से भड़का अमेरिका | Russsia Ukraine War

2022-03-28 101


#America #India #Russia

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच किफायती तेल खरीद के रूसी प्रस्ताव को स्वीकार करने पर अमेरिका ने भारत पर भड़काऊ टिप्पणी की थी। वहीं अब एक बार फिर से भारत ने अमेरिका को भड़काने की तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने तेल के साथ-साथ अब रूस से दोगुनी मात्रा में कोयला खरीदने की योजना तैयार की है। वहीं अब भारत ने जो योजना बनाई है उससे अमेरिका को और मिर्ची लगने वाली है।